City Post Live
NEWS 24x7

भागलपुर : पुलिस और डॉक्टर लिख रहे हैं इंसानियत की नई ईबारत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

भागलपुर : पुलिस और डॉक्टर लिख रहे हैं इंसानियत की नई ईबारत

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर के जगदीशपुर थाना इलाके में पुलिस और डॉक्टर का मानवीय और बेमिशाल चेहरा देखने को मिल रहा है ।ये महकमा अपने कर्मों पर लगे तमाम दागों को छुड़ाकर,इतिहास गढ़ रहे हैं । लॉक डाउन के दौरान कई जगहों से जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी को फोन आ रहा था कि उनके इलाके में कई लोगों की तबियत खराब है और खाने-पीने का जरूरी सामान भी उनके पास नहीं है ।

इलाका मजदूर बहुल था ।उन्होंने अपने सीनियर पुलिस अधिकारी से संपर्क किया ।फिर पहले तो, जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की टीम को,उस इलाके में चलने के लिए तैयार किया ।फिर बेमिशाल इंसानियत देखिए कि खुद से ठेला चलाकर वे खाने-पीने की सामग्री को लेकर उन इलाकों में गए । चूंकि उस इलाके में जाने के लिए सही रास्ता नहीं था । पुलिस वाहन को मुख्य रास्ते पर ही खड़ा कर के,अपने पुलिस जवान के साथ ठेले पर खाद्य सामग्री और दवा रखकर डॉक्टर के साथ मुसीबत के वक्त देवदूत बनकर,ये सभी पीड़ितों के घर तक पहुँचे ।

ग्रामीणों ने पुलिस और डॉक्टर की इस सेवा की जमकर सराहना की है ।हम भी ऐसे जांबाज पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों के कार्यप्रणाली और जज्बे को सलाम करते हैं ।हमने आजतक हुसले और जलजले की ऐसी तस्वीर नहीं देखी थी । वैश्विक आपदा की घड़ी में वाकई ये सारे लोग देवदूत दिख रहे हैं ।पुलिस अधिकारी ने स्वास्थ्य टीम के साथ मिलकर जो कार्य किया है,उसे महज शब्दों में समेटकर बयान करना नामुमकिन है ।संकट की इस घड़ी में,ऐसे सारे अधिकारी और कर्मी पूज्यनीय बन चुके हैं ।साहस और हौसले के दाम से ही कोरोना हारेगा और देश जीतेगा ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह स्पेशल रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.