City Post Live
NEWS 24x7

प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में सौहार्द व एकता को मजबूत करने की आधारशिला रखेंगे: ताज मोहम्मद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: अयोध्या में भव्य श्रीराममंदिर निर्माण के लिए बुधवार को होने वाले भूमि पूजन व कार्यारम्भ पर राष्ट्रवादी मिल्लत कौन्सिल ने खुशी जताई है। मंगलवार को कौंसिल के अध्यक्ष अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राम नगरी अयोध्या में आपसी मिल्लत, सद्भावना, सौहार्द, एकता व शांति की जड़ों को और अधिक मजबूत करने की आधारशिला रखी जा रही है, इसलिए सम्पूर्ण भारतवासियों को इस दिन पर गर्व व उल्लास की अनुभूति होनी चाहिए। अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने बयान जारी कर कहा कि श्रीराम भारत भूमि के राष्ट्रपुरुष व सनातनी भाईयों के स्वाभिमान व आस्था के प्रतीक हैं। दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय के लोंगो के लिए पैग़म्बरे-इस्लाम की जन्मस्थली जैसे पवित्र व तीर्थ का केंद्र है, वैसे ही भारत देश के सनातनी भाईयों के लिए श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या भी पवित्र व तीर्थ का एक बड़ा केंद्र है। ताज मोहम्मद ने कहा कि-दशकों से कुछ राजनीतिक दल सत्ता के गलियारे तक पहुंचने के लिए मन्दिर निर्माण को लेकर मुस्लिम समुदाय समेत कुछ खास वर्गों को बरगला व डराकर धार्मिक टकराव व अराजकता भरी माहौल पैदा करते रहे है। लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने अयोध्या मामले में जो अंतिम निर्णय दिया उसे सभी पक्षकारों ने सहर्ष स्वीकार कर देश की अखंडता व धर्मनिरपेक्ष छवि को विश्वपटल पर मजबूती प्रदान किया है।
 ताज मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग किया है कि दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी ईश निंदा कानून बनाया जाए। ताकि भारत देश में धर्म, धार्मिक ग्रं​थ, धर्म के रहनुमाओं, उनके जन्मस्थली का अस्तित्व व भावनाएं सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि अन्य देशों में धर्म और धर्म के रहनुमाओं, उनके जन्मस्थल, महापुरुषों समेत पवित्र धार्मिक पुस्तकों के विरुद्ध टिप्पणी करने पर सजा के कड़े प्रावधान है। जबकि भारत जैसे बृहद जनसंख्या व सर्वधर्म सम्पन्न राष्ट्र में भारतीय दण्ड संहिता व आईटी एक्ट के महज कुछ धाराओं में इसका प्रावधान किया गया है जो पर्याप्त नही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.