City Post Live
NEWS 24x7

प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाना है, हम सभी अपने हिस्से की जिम्मेवारी का निभाएं : रघुवर दास

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाना है, हम सभी अपने हिस्से की जिम्मेवारी का निभाएं : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: महाअष्टमी का अवसर पर उत्सव का माहौल था। लोग भक्ति भाव में डूबे मां दुर्गा की पूजा में लीन थे, तभी मुख्यमंत्री रघुवर दास मां दुर्गा का दर्शन करने और उनसे याचना करने जमशेदपुर के सीताराम डेरा स्थित पूजा पंडाल पहुंचे। इसके दौरान लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली। उन्होंने किसी को निराश नहीं किया। सभी के साथ फोटो खिंचवाये। इसके बाद वे पंडाल से जैसे ही निकले हैं तभी, पास में जमीन पर फेंकी हुई प्लास्टिक की बोतल उन्हें दिखी। बिना किसी को कुछ कहे मुख्यमंत्री झुककर बोतल उठा लेते हैं और कहते हैं, हम सबको मिलकर अपनी जिम्मेवारी निभानी है, तभी प्लास्टिक मुक्त झारखंड हम बना पाएंगे। हम स्वच्छता के लक्ष्य को जरूर हासिल कर सकते हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.