बेटी के जन्मोत्सव पर वृक्षारोपण
सिटी पोस्ट लाइव : कोशी जैसे रिमोट इलाके में रक्तदान अभियान को बुलंदी पर पहुंचाने वाले और महामहिम राज्यपाल से सम्मानित कोशी रक्तदानी महादानी टीम के संस्थापक विष्णु कुमार की पुत्री के प्रथम जन्मदिन पर सहरसा के सिमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया.
इस अवसर पर रक्तवीर विष्णु कुमार ने बताया कि आज से हमारी टीम रक्तदान के क्षेत्र में वृहत स्तर पर कार्य करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूकता लाने का काम करेगी.
इस अवसर पर टीम के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने बताया कि रक्तदान महादान के बाद पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण आदि क्षेत्रों में भी हमारी टीम आगे कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर अतिथियों ने देवांशी आनंद को शुभाशीष देते हुए कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने परिजनों के जन्मदिवस पर, यादगार दिवस पर और किसी साधारण उत्सव पर इसी तरह वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करायें,तो हम सभी का समाज और इलाका उन्नत एवम हरा-भरा हो जाएगा.
ग्लोबल वार्मिंग के सुनामी के बीच आज पर्यावरण संरक्षण की महत्ता सबसे ज्यादा है. इस अवसर पर एडवोकेट संघ सचिव मिथिलेश भगत,युवा क्रांति संरक्षक खगेश कुमार,राजद नेता चंदन यादव, भाजपा नेता सोनू कुमार,रौशन राज बादशाह,नितेश सिंह तोमर, गोपाल शर्मा,सन्नी श्रीवास्तव, पंकज कुमार,डेरिंग मोनू,राहुल सेम,राजकुमार यादव, दिनेश पासवान,आलोक कुमार,सुमित कुमार,विजय पोद्दार,कासिफ रजा,निभा कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे जिन्होंने देवांशी को आकाश भर आशीर्वाद भी दिए.
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.