पर्यावरण को बचाना है तो अपनी जिन्दगी में कम से कम पांच पेड़ जरुर लगायें : डॉ मधुरेंदु पांडेय
सिटी पोस्ट लाइव : जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन राज्य व मानव हित में है. मधुरेंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल में सूबे में न्याय के साथ सर्वांगीण विकास और सामाजिक सुधार के लिए कई ऐतिहासिक व साहसिक कार्य करने का काम किया है. पूर्ण शराबबंदी, बाल विवाह रोकने व दहेज उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जन जागरूकता अभियान चलाया. जिस कारण इसके विरुद्ध कार्य करने वाले लोगों के मन में कानून का भय होने लगा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा सम्पूर्ण जीवों के संरक्षण व संवर्धन के लिए है. पूरा देश ही नहीं पूरे विश्व में इस कार्यक्रम व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन का लोहा मानने लगा है. डॉ पांडेय ने पर्यावरण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम पांच पेड़ व पौधे अवश्य लगाने चाहिए. पर्यावरण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम आनेवाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा. जाहिर है सीएम नीतीश ने जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान पूरे बिहार में घूम-घूमकर लोगों को जल और हरियाली का महत्व समझाया था. यही नहीं कई नहर, तालाब और लाखों पेड़ों को भी लगाया था.
Comments are closed.