लोगों की हर समस्या का समाधान करने में रहेंगे आगे : तनवीर अंसारी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस क्यू के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अंसारी रविवार को डेहरी प्रखंड क्षेत्र के कई गॉँव का भ्रमण कर ग्रामवासी की समस्या को सुना। पाण्डेयपुर, ओझोलिया, भरकुरिया, नावाडीह सहित लग्भग एक दर्जन गांव के ग्रामवासी के लोगों से मिले. लोगों ने आवागमन , पेंशन, नाली समस्या, शिक्षा, स्वास्थ आदि परेशानी से अवगत कराया. इस मौके पर तनवीर अंसारी ने कहा की लोगों की समस्या का समाधान करने के लिये आला अधिकारी से मिल उनकी समस्या का समाधान करुँगा. वही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई ज्वलंत समस्या है जिसे मैं धीरे धीरे दूर करने का प्रयासरत हूँ.
उन्होंने कहा कि मेरे दादा जी स्वतन्त्रता सेनानी पूर्व मंत्री बिहार सरकार अब्दुल क्यूंम अंसारी सदैव ही डेहरी विधानसभा वासियों का सेवा किया था. मैं भी सदा उनकी ही तरह यहाँ के सुख दुःख में अपना जीवन व्यतीत करूँगा. मेरे जीवन की यही पहली प्राथमिकता है. वही उन्होंने बताया की डेहरी रेलवे स्टेशन पर कई महत्व पूर्ण ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है. इसके लिये वे जल्द ही रेल मंत्री से मिल स्टॉपेज कराने का प्रयास करूँगा. मौके पर रमाकान्त ओझा, अजय ओझा, चंद्रमा कुमार, सोनू उपाध्याय, कृष्णा पासवान, संजय विश्वकर्मा, संजय यादव, खजबूदिन अंसारी, अधिवक्ता जावेद अख्तर, सत्तार अंसारी, राजेश कुशवाहा, विजय कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, गिरजा नंदन सिंह, सैफुल हक़ खान आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.