मेदिनीनगर : युवा वर्ग तथा स्कूल-कॉलेज में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों से पलामू और झारखंड के इतिहास को पढ़ाया जाना चाहिए।यह बात शनिवार को एक बातचीत में वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कही।
उन्होंने बताया कि पलामू में एक से बढ़कर-एक वीर शहीद और महापुरुष हुए हैं। इस क्षेत्र के लालों ने अंग्रेजों को भगाने के लिए झारखंड में विद्रोह किया था। पलामू के इतिहास और यहां की सुंदरता से लोगों को जागृत होना चाहिए। पलामू का सौंदर्य ही यहां के लिए ही गौरव है। इसपर हमसबों को गर्व करना चाहिए। यहां की खनिज, संपदाओं पर वैज्ञानिक तरीके से काम होना चाहिए। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने पलामू के अतीत एवं वर्तमान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पलामू में पहले से बेहतर सुधार एवं विकास हुआ है। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में नल से जल देने को लेकर भी व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। लोगों को हरा राशन कार्ड बनवाकर राशन देने का काम हो रहा है।
Comments are closed.