सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कोरोना महामारी की वजह से जिले के तमाम लोगों को घर में ही त्यौहार मनाने की अपील की है। शनिवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अपील जारी करते हुए कहा कि जिले में कर्मा और मुहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है। लेकिन इस दौरान लोगों को सामूहिक तौर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करना है। इसके लिए एसपी की पूरी टीम लगातार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक माइक लगा कर लोगों को अलर्ट कर रही है। रामगढ़ एसपी ने मांडू थाना प्रभारी अखिलेश चौबे का एक वीडियो भी जारी किया है।
जिसमें साफ तौर पर निर्देश जारी किया गया है कि सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन से कोरोना महामारी फैल सकती है। कर्मा त्यौहार में लोग प्रकृति की पूजा करते हैं। पूरी रात सामूहिक तौर पर हाथ पकड़कर नृत्य करते हैं। ऐसी स्थिति में अगर कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति उनके संपर्क में आता है, तो कई लोग इस संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं। वही स्थिति मुहर्रम त्यौहार में भी होगी। मुहर्रम के जुलूस में भी सैकड़ों लोग शामिल होते हैं। अगर इस दौरान भी कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति लोगों के संपर्क में आता है, तो कई लोगों को यह महामारी अपनी चपेट में ले सकती है। इस वजह से त्योहारों को अपने घर में मनाए और कोरोना महामारी से दूर रहें। रामगढ़ एसपी ने कहा कि सरकार ने भी निर्देश जारी किया है कि त्योहारों को अपने घर में ही मनाना है। अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी निर्देशों का अनुपालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
Comments are closed.