पानी की तलाश में सड़क पर आये हिरण के बच्चे को लोगों ने पकड़ा, वन कर्मियों ने बरामद किया
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चतरा जिले में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से परेशान हिरण का बच्चा पानी की तलाश में टंडवा-सिमरिया सड़क पर चला आया। न्यूमंगरदाहा के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और अपने गांव ले गये। इसकी सूचना मिलने पर रविवार को रेंजर छोटेलाल शाह ने गांव में छापेमारी कर हिरण को बरामद किया और उसका इलाज कराया। रेंज ऑफिसर ने बताया कि भीषण गर्मी में नदी, नाले, तालाब सूख रहे हैं। इस कारण जंगली जानवर गांवों की ओर रूख करने लगे हैं। इसी बीच शनिवार को हिरण का बच्चा टंडवा-सिमरिया सड़क की ओर आया तो न्यूमंगरदहा के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसे बरामद कर लिया गया। छापेमारी में रेंजर के अलावा वनपाल सुरेंद्र सिंह, वनरक्षी राकेश कुमार, सर्वजीत तिवारी, दुर्गेश रविदाश, विकाश कुमार, नीरज कुमार, सुनील कुमार, मुरारी प्रजापति, इंद्रदेव आर्य, राजू शाह आदि शामिल थे।
Comments are closed.