City Post Live
NEWS 24x7

राशन के बहाने दवाई के बहाने मटर गश्ती नहीं चलेगी: डीएसपी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राशन, दवाई के बहाने नहीं चलेगी मटर गश्ती: डीएसपी

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन होने के बाद भी लोग नियमो को मानने को तैयार नहीं हैं । प्रशासन के बार बार समझाने के बाद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे। चोक चौराहों बाजारों व सड़कों पर बेवजह घरों से बाहर निकल नियमों  का उलंघन कर रहे थे। जिसको लेकर निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने गुरुवार को कुमारधूवी क्षेत्र का जायजा लिया । कुमारधूवी चोक, सब्जी बाज़ार व चिरकुंडा कुमारधूवी जीटी रोड पर अपने दल बल के साथ नियमो का उलंघन करने वालों पे सख्ती से पेश आ रहे हैं । वहीं सड़कों व बाजारों में बेवजह धूमने वालो से पूछताछ की एवं  लोगों  को घरों में रहने घरों से बाहर नहीं निकलने की बात कही। बाजार में मूल्य से अधिक कीमत में बेचने वाले आलू, प्याज, राशन दुकानदारों को हिदायत दी । डीएसपी ने बताया कि राशन के बहाने दवाई के बहाने मटर गश्ती नहीं चलेगी । मटर गश्ती हवाखोरी करने वालो व नियमो का उलंघन करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । गल्फरबाड़ी पुलिस ओपी प्रभारी वशिष्ट नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सड़क पर निगरानी करते हुई एवं सड़क पर बेवजह आने जाने वालों को कड़ी हिदायत देते नज़र आए ।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.