सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक नितिन कुमार पांडेय ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एनएचआरएम में कार्यरत चिकित्सक और कर्मियों का बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान हो, ताकि सेवाएं व्यवस्थित हो सकें। उन्होंने कहा कि पलामू मेडिकल कॉलेज में अधीनस्थ 18 चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ इमरजेंसी सेवा छोड़ सभी व्यवस्था ठप हो जाने से पलामू प्रमंडल के सभी मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों का पिछले 5 माह से मानदेय बकाया हो जाने के कारण यह सभी हड़ताल पर चले गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शीघ्र ही उनके मांगों पर कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इलाज के अभाव में किसी मरीज की जान चली जाती है तो इसकी जवाबदेही राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी।
इधर, हड़ताल पर गये चिकित्सा कर्मियों ने कहा कि वे अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त और सिविल सर्जन को दे चुके हैं, बावजूद अब तक हम सभी के साथ कोई वार्ता करने नहीं आया है जबकि हड़ताल किये दो सप्ताह होने को हैं।
Comments are closed.