चिकित्सकों की अनुपस्थिति की वजह से मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: हजारीबाग मेडिकलकालेज एवं अस्पताल में एक बार फिर चिकित्सकों की अनुपस्थिति जान देकर चुकानी पडी । चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण सदर प्रखंड के मंडई कला निवासी ब्रज किशोर प्रसाद की पत्नी नीलम वर्मा का समय पर इलाज नहीं हो सका और जब तक चिकित्सक पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी। इलाज के अभाव में मरीज घंटों तड़पती रही। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पतालमें हंगामा किया, हालांकि जानकारी मिलते ही पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। घटना के संबंध में ब्रज किशोर प्रसाद ने बताया कि पत्नी हृदय रोग से पीड़ित थी। बिती रात तबियत खराब होने के बाद करीब एक बजे रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भर्ती कराने के बाद मौजूद नर्स ने सलाईन लगाकर इलाज शुरू किया, लेकिन चिकित्सक नहीं थे। डाक्टर को बुलाने केलिए परिजन द्वारा बार-बार आग्रह करने के बावजूद चिकत्सकरात में अस्पताल नहीं पहुंचे। आज 10.30 बजे जब चिकित्सक अस्पताल पहुंच कर मरीज को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और चिकित्सक की लापरवाही की बात कहते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया और लिखित आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं एक दूसरे मामले में भी अस्पताल की लापरवाही का मामलासामने आया है जब मंगलवार को स्ट्रेचर नहीं होने के कारण मरीज को लेबर रूम में ले जाने में हुई देरी के कारण ईचाक के लुन्दरू निवासी मो0 जलाल की पुत्री अनिशा और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी। लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाह रवैया मरीज की जान ले रहा है।
Comments are closed.