बेगूसराय : दवा के अभाव में मरीज का नहीं हुआ इलाज, परजनों ने किया जमकर हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव : बलिया पीएचसी में सुविधाओं का अभाव एवं डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर आज स्थानीय लोगों ने एवं मरीज के परिजनों ने बलिया पीएचसी में जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि बलिया निवासी मोहम्मद इमरान बीती रात अपने एक परिजन का इलाज कराने बलिया पीएचसी पहुंचे थे, लेकिन किसी भी डॉक्टर के मौके पर मौजूद नहीं रहने के कारण पीड़ित का इलाज भी नहीं हो सका. पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में मौजूद कर्मी अस्पताल के अंदर ही पीते खाते रह गए, लेकिन मरीज को देखने कोई नहीं पहुंचा. आज सवेरे भी जब डॉक्टर आए तो मरीज के परिजनों ने उनसे इलाज के लिए गुहार लगाई. लेकिन डॉक्टरों ने दवा के अभाव में इलाज में असमर्थता जताई. इसी बात से मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और फिर बलिया पीएचसी में जमकर हंगामा किया तथा तोड़फोड़ की. बाद में किसी तरह स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत किया.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.