गरीबों की सेवा की राह में आम लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी : डीसी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर में गरीबों की सेवा की राह में आम लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है। कुछ चीजें आपके लिए बेकार हैं, पर किसी के लिए वह उपहार हो सकती है। इसी उद्देश्य से खुले दिल से दान करें। यह बातें रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने बुधवार की शाम न्यू बस स्टैंड के पास चैरिटी काउंटर का उद्घाटन करते वक्त कहीं। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ कपड़े बल्कि जूते, दवाइयां, चप्पल या हर वह सामान जो आपके घर में उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। आप वह इस चैरिटी काउंटर पर जमा करा सकते हैं। यहां से वह सामग्री उन लोगों में वितरित की जाएगी, जिन्हें इसकी नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस चैरिटी काउंटर पर कोई स्क्रुटनी, वेरिफिकेशन जैसा कार्य नहीं होगा। यहां बैठा व्यक्ति मांगने आने वाले व्यक्ति के हालात देखकर उसे दान की सामग्री दे सकता है। मौके पर डीसी संदीप सिंह ने खुद भी कुछ सामग्री चैरिटी काउंटर पर रखी। इसके अलावा उन्होंने इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब, लायंस क्लब सहित अन्य सामाजिक संगठनों से यह अपील की कि इस काउंटर को ऐसे ही भरा रखें, ताकि शहर के वैसे जरूरतमंद जिनके पास कुछ नहीं है, उन्हें इसका लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सक्षम लोग यहां दान देने की लाइन में दिखें और जो जरूरतमंद है वह यहां दान लेने की लाइन में देखें तो अच्छा लगेगा।
Comments are closed.