City Post Live
NEWS 24x7

अभिभावक संघ ने फेसबुक लाइव के माध्यम से किया विरोध-प्रदर्शन प्रदर्शन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: निजी स्कूलों के मनमानी और सरकार की चुप्पी के खिलाफ झारखंड अभिभावक संघ ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया। झारखंड शिक्षा संशोधन अधिनियम 2017 और राज्य सरकार के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत  झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। फेसबुक लाइव के माध्यम से निजी स्कूल की मनमानी व सरकार के चुप्पी के विरोध में संघ के लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर व प्ले कार्ड के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, पलामू, गढ़वा  आदि जिलों के अभिभावकों ने फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव कार्यक्रम आयोजित कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। अजय राय ने कहा कि संघ की मांग है कि सभी निजी विद्यालय झारखंड शिक्षा संशोधन अधिनियम 2017 को लागू करे।झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग  (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) द्वारा ज्ञापांक 13वि12-55/2019/1006,  25 मई 2020 को जारी आदेश को लागू करे। सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित  गाइडलाइंस को विद्यालय अपनी वेबसाइट  पर अपलोड करें। कोई भी विद्यालय फीस के चलते बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित न करे। अपने ही विद्यालय के  छात्रों का क्लास 11वीं में अथवा किसी कक्षा में री एडमिशन बंद करें और उनसे वर्तमान सत्र में ली गई राशि वापस की जाए।
फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि राज्य सरकार समय रहते संघ की  मांगों को गंभीरता पूर्वक देखे। अपने आदेश और कानून का पालन सुनिश्चित करे। अन्यथा लॉकडाउन में भी अभिभावक संघ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में पुष्पा श्रीवास्तव, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, महेन्दर राय, रामदीन कुमार , आलोक गैरा, अजय कुमार, कुमार आदि शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.