सिटी पोस्ट लाइव : आगामी जिलापरिषद चुनावों में भाजपा की सक्रिय भूमिका रहने के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “किसी भी राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उसकी पंचायती राज व्यवस्था का सशक्त रहना काफी आवश्यक है. केंद्र और राज्य द्वारा संचालित योजनाओं को जमीन पर उतारने में पंचायती राज व्यवस्था की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसके अतिरिक्त हमारा नेतृत्व बूथ और संगठन से आता है, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में विभिन्न समाजों के नेतृत्व को उभारने तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिए जिला परिषद में उम्मीदवारों को समर्थन देने वाली है. 34 जिला परिषद सीटों के लिए होने वाले इन चुनावों में हमारा लक्ष्य 30 से अधिक सीटें जीतना है.
उन्होंने बताया “एनडीए गठबंधन के दल भी चाहे तो आपसी सामंजस्य बैठा कर अपने समर्थित उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है. लेकिन अगर उनकी इच्छा न हुई तो भाजपा सभी सीटों पर अपने समर्थित उम्मीदवारों को खड़ा करेगी. इन चुनावों में उतरने से हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका भी मिलेगा तथा साथ ही हमारे संगठन को भी मजबूती मिलेगी. राजीव रंजन ने आगे कहा कि“ विधानसभा चुनावों में पार्टी सभी को उम्मीदवार नहीं बना सकती है, लेकिन उसमें बहुत सारे कर्मठ कार्यकर्ता छूट जाते हैं. उनको इन चुनावों में मौका दिया जाएगा. इस चुनाव में महिलाओं, अकिलियतों और दलित समाज के नेतृत्व को उभारना हमारी प्राथमिकता रहेगी.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.