City Post Live
NEWS 24x7

पाकुड़: अनियमितता के आरोप में एक डीलर निलंबित, तीन से पूछा स्पष्टीकरण

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पाकुड़: अनियमितता के आरोप में एक डीलर निलंबित, तीन से पूछा स्पष्टीकरण

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने हिरणपुर प्रखंड के जाहेर एरा स्वयं सहायता समूह नामक राशन डीलर को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर उससे जुड़े राशन कार्ड धारियों को नजदीकी राशन दुकान से जोड़ने का निर्देश दिया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जाहेर एरा स्वयंसहायता समूह राशन के उठाव व वितरण में सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर रहा था। साथ ही कार्डधारियों को गत मई माह में अनाज का वितरण किए बगैर ही कार्ड वितरण प्रविष्ट कर दिया था।साथ ही पिछले आठ महीने से लाभुकों को केरोसिन तेल भी नहीं दिया था। इतना ही नहीं जांच को पहुँचे पदाधिकारी को स्टाॅक रजिस्टर और वितरण पंजी भी दिखाने से इनकार कर दिया था। उधर गत मंगलवार को अमड़ापाड़ा सीओ के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता दल ने प्रखंड के पचुवाड़ा पंचायत के तीन राशन डीलरों की दुकानों की जांच के दौरान भारी अनियमितता पायी थी। उनके द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर तीनों दुकानदारों से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। ससमय संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान राशन की कालाबाजारी व मुनाफाखोरी बढ़ने की संभावना बढ़ गई है, जिसे रोकने के लिए  जिला व प्रखंड स्तर पर सात उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.