City Post Live
NEWS 24x7

मधेपुरा में एन एच की बदहाली के खिलाफ आक्रोश मार्च

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मधेपुरा में एन एच की बदहाली के खिलाफ आक्रोश मार्च

सिटी पोस्ट लाइव, मधेपुरा: मधेपुरा में एन एच 106 और 107 की बदहाली के खिलाफ विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया।सोशल मीडिया से शुरू हुई इस मुहिम में शनिवार को  हजारों लोगों  का भीड़ इकट्ठा हुई और इस  सड़क की बदहाली  दूर करने की मांग की गयी । आक्रोश मार्च पूरे शहर से गुजरा  जहां हर घर से लोगों का समर्थन दिखाई दिया। निर्धारित समय से पूर्व सभी बी एन मंडल स्टेडियम पहुंचकर एक जुट हुए और काले झंडे लेकर निकल पड़े।यह मार्च बी एन मंडल स्टेडियम से निकलकर कॉलेज चौक,मस्जिद चौक,सुभाष चौक,मुख्य बाजार होते हुए पूर्णिया गोला और फिर कर्पूरी चौक होते हुए पुनः बायपास रोड से होते हुए स्टेडियम पहुंचा । पूरे मार्च में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगते रहे ।आम जनमानस का इस बात को लेकर गुस्सा साफ- साफ देखा गया कि उन्हें इस तालाबनुमा सड़क से कितनी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस जन आंदोलन में लोगों का समर्थन भी लगातार बढ़ रहा है।जिला अधिवक्ता संघ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ,ई -रिक्शा संघ, मधेपुरा,मुरलीगंज व्यापार संघ,जिला नाई संघ,श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन सहित दर्जनों संस्थाओं  ने इस जनांदोलन को समर्थन दिया है। आक्रोश मार्च के बाद अगले दिन कला भवन परिसर में आगे की रणनीति के लिए  बैठक की जाएगी जिसमें अन्य जिले के लोग भी शामिल होंगे।मुरलीगंज व्यापार संघ एवं कुछ अन्य संघ भी बैठक में शामिल होकर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.