दुर्व्यवहार के खिलाफ मजदूरों ने ओरिका कंपनी का गेट किया जाम, घंटों हंगामा व नारेबाजी
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: जिले के गोमिया स्थित बारूद कारखाना आईईएल ओरिका कम्पनी में कार्यरत सिक्यूरिटी, स्थायी व ठेका मज़दूरों ने ओरिका प्रबंधन द्वारा मजदूर हितों की अनदेखी व कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर सैकड़ों की संख्या में मज़दूरों ने दो घंटे तक गुरुवार को कम्पनी के मुख्य गेट को पूरी तरह जाम कर दिया। मजदूरों ने प्रबंधन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कंपनी के खिलाफ जमकर हो-हंगामा और नारेबाजी की। श्रमिकों ने बताया कि ओरिका प्रबधंन द्वारा बराबर मज़दूरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और कई अपमानजनक शब्दों से मानसिक उत्पीड़न का शिकार किया जाता है। गेट जामकर्ताओं ने कहा कि बीती रात्रि शिफ्ट में प्रबंधन के पदाधिकारी और एक स्थाई वर्कर ने दो माजदूरों से आपत्तिजनक टिप्पणी से दुर्व्यवहार किया। जिसके खिलाफ गुरुवार को प्रबंधन के उक्त दोनों पदाधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर ओरिका कंपनी के मुख्य गेट को जाम कर दिया। सिक्योरिटी, स्थाई और ठेका मज़दूरों ने आंदोलन को उग्र करते हुए कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। बाद में आईईएल पुलिस प्रशासन की पहल और आश्वासन पर जाम हटा। मामले को लेकर कम्पनी प्रबंधन का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा आये दिन परेशानी खड़ा किये जाने से कंपनी के संचालन में बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं।
Comments are closed.