सेंट पॉल तेघरा में अलंकार समारोह का आयोजन, कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय बच्चे समाज का भविष्य है, आने वाले कल का आधार है, बच्चे आसमां के चमकते सितारे हैं वह बगिया के महकते फूल हैं, वह कल के विवेकानंद है, वह कल के भाभा सीवी रमन है, आज जो हमारी उंगलियों पकड़कर चल रहे हैं, कल वही राष्ट्र और समाज के स्तंभ बनेगें। उपरोक्त बातें सेंट पॉल पब्लिक स्कूल तेघरा में आयोजित अलंकरण समारोह में विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कही. विद्यालय में आयोजित इस अलंकरण समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सेंट पॉल पब्लिक एजुकेशन सोसायटी के सचिव रामबली सिंह, प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्रचार्य दीपमाला सदोत्रा ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रामबली सिंह ने कहा बच्चों में हर प्रकार के मुश्किल का हल ढूंढने की क्षमता है. वह जाति धर्म और संप्रदाय की सीमा से परे होते हैं. सच तो यह है कि बच्चों में अकल्पनीय क्षमता होती है. विद्यालय की प्राचार्या दीपमाला स्दोत्रा आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने विचार व्यक्त करते हुए, बच्चों को कल का भविष्य बताया. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय निकट भविष्य में अपना नाम राज्य के शैक्षणिक क्षितिज पर अंकित करवाएगा. विद्यालय के बच्चे होनहार हैं, मैं उनमें कुछ कर सकने का जुनून है, इतिहास में निश्चित ही हमारे विद्यालय के बच्चों का नाम अंकित होगा.
विद्यालय के समन्वयक राम कुमार मिश्र ने अलंकरण समारोह में पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथियों को सम्मानित किया. आज के इस कार्यक्रम में माधव कुमार को बालक वर्ग से विद्यालय का कप्तान, आदर्श राज को विद्यालय का उप कप्तान नियुक्त किया गया. सीसीए गतिविधियों के लिए बालक वर्ग विवेक कुमार कप्तान. अंकित कुमार उप कप्तान नियुक्त किया गया. खेलकूद गतिविधियों में बालक वर्ग से हंसराज, बालिका वर्ग से करिश्मा कुमारी कप्तान बनी. विद्यालय के बच्चों को जिन 4 हाउस में विभाजित किया गया है, उनमें भावा हाउस से सुमित कुमार डार्विन हाउस से अंकित कुमार, न्यूटन हाउस से अभिषेक कुमार, रमन हाउस से प्रियांशु को कप्तान बनाया गया.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.