City Post Live
NEWS 24x7

राज्य के सभी जिलों में किसान सम्मान समारोह का आयोजन : कृषि सचिव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राज्य के सभी जिलों में किसान सम्मान समारोह का आयोजन : कृषि सचिव

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के वैसे 5 लाख किसान जिनका डेटाबेस एंट्री हो चुका था उन्हें आज योजना के प्रथम या द्वितीय किस्त की राशि मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में आज किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस किसान सम्मान समारोह में किसानों को खाद और बीज का वितरण भी किया जा रहा है।

राज्य एवं केंद्र सरकार का बेहतरीन समन्वय बना
इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीईओ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार विवेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि झारखंड के 35 लाख किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ देना है। राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार ने आपसी समन्वय बनाकर किसानों के हित में बहुत ही सकारात्मक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य एवं केंद्र सरकार के साझा प्रयास से किसानों के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग रणधीर सिंह, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी, सचिव कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग पूजा सिंघल, संयुक्त सचिव कृषि मंजूनाथ भजंत्री, कृषि निदेशक रमेश घोलप, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे, वरीय आरक्षी अधीक्षक अनीश गुप्ता और विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों की संख्या महिला और पुरुष किसान उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.