विषाक्त भोजन से एक की मौत, पांच गंभीर रूप से बीमार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची/गुमला: गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के शिवसेरेंग गांव में विषाक्त भोजन के कारण 12 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, जबकि उसके पांच परिजन गंभीर रूप से बीमार हो गए। शिवसेरेंग गांव निवासी प्रकाश तिग्गा के पांच परिजन विषाक्त भोजन खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गये। वहीं, प्रकाश तिग्गा की भतीजी 12 वर्षीय नेहा तिग्गा की गुमला सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में शिवशेरेंग के ग्रामीणों ने बताया कि सीसी कतरी निवासी जुबेर एवं नॉलेज द्वारा गांव में प्रत्येक सप्ताह प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जाती है। इन्हीं के पास से प्रकाश तिग्गा के परिजनों ने प्रतिबंधित मांस की खरीदारी की थी और शनिवार की रात में इसे खाया था। इसके बाद रात तकरीबन 11 बजे परिवार के प्रकाश तिग्गा (30), प्रकाश की मां सुशीला तिग्गा (58), सुबोध तिग्गा (25), प्रकाश की भाभी सालेन तिग्गा (40), सालेन की बड़ी बेटी प्यारी तिग्गा (16) और नेहा तिग्गा (12) की तबीयत बिगड़ने लगी। आपाधापी में परिजन गांव के स्वास्थ्य सहीया से संपर्क कर एंबुलेंस गांव में बुलाया। सभी पीड़ितों को सदर अस्पताल गुमला ले जाया गया। इलाज के क्रम में प्रकाश तिग्गा की भतीजी नेहा की मौत हो गई। नेहा तिग्गा गांव के सरकारी विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा थी। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को प्रकाश के घर में पालतू कुत्ते की मौत थर्माइट युक्त भोजन के कारण हो गई थी। पुलिस ने प्रकाश तिग्गा के घर से थाईमाइट लगे बर्तन बरामद किए। साथ ही थाईमाइट कीटनाशक दवा पुलिस ने प्रकाश के घर की खिड़की से बरामद किया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश के यहां गुरीयाडीह ग्राम निवासी पवन्ति कुमारी उसकी पत्नी के रूप में रहती है। परिवार वालों से उसके संंबंध अच्छे नहीं हैं। पवन्ति का प्रकाश के परिजनों से आए दिन विवाद होता रहता था। पवन्ति पारिवारिक विवाद को लेकर घाघरा थाने में झूठी शिकायत भी कर चुकी है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पवन्ति कुमारी, प्रकाश तिग्गा पर हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगाती रहती थी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो शिवशेरेंग के प्रकाश तिग्गा के घर से बचे हुए थाईमाइट, बचा हुआ विषाक्त भोजन व अन्य साक्ष्य अपने साथ बरामद कर थाना ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.