City Post Live
NEWS 24x7

सावन की तीसरी सोमवारी व नागपंचमी पर उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सावन की तीसरी सोमवारी व नागपंचमी पर उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन नागपंचमी का भी पर्व होने पर राजधानी रांची सहित राज्य के शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शिवालयाेें में सुबह से ही हर-हर महादेव और बोल बम का जयकारा गूंंजने लगा। शिवभक्तों ने महादेव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रशासन ने भीड़ की सुविधा व सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये।एक अनुमान के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा का जलाभिषेक किया। सावन महीने की तीसरी सोमवारी पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुबह करीब चार बजे मंदिर का पट खुलने से पहले ही के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा मंदिर प्रांगण कांंवड़ियों से ठसाठस भरा हुआ था। जिसे देखो वही बाबा के दर्शन और जलार्पण के लिए आतुर था। बाहरी अर्घा की भी लाइन काफी लंबी हो गयी थी और बीच-बीच में भीड़ हो जाने के कारण कांंवड़ियों को अफरातफरी का भी सामना करना पड़ा। मंदिर प्रबंधन की ओर से शीघ्र दर्शनम के कूपन के लिए भी मंदिर काउंटर पर कांवड़ियों की काफी भीड़ देखी गयी। सोमवार के साथ ही नागपंचमी का पर्व होने के कारण महिला श्रद्धालुओं की खासा भीड़ देखी गयी। सरकारी पूजा के बाद बाबा मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया और अरघा के माध्यम से जलार्पण शुरू हुआ। कांवरियों के सुलभ जलार्पण के लिए प्रशासन ने कारगर व्यवस्था की है। जलार्पण के लिए भक्तोंं की कतार मध्यरात्रि में ही बारह किमी दूर कुमैथा तक पहुंच गयी थी। बाबाधाम मंदिर में नागपंचमी और सोमवारी के संयोग के कारण बाबा का प्रातःकालीन श्रंगार के समय विशेष पूजा हुई। इसके पूर्व पैनाडा समाज के लोगों ने शिवलिंग को स्नान कराया, उसके बाद विशेष पूजा शुरू हुई। राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। कई श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए रात में ही स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर मंदिर पहुंचे थे। दुमका जिले के बाबा वासुकीनाथधाम मंदिर में भी भोलेनाथ के भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। वहीं खूंटी स्थित अमरेश्वरधाम मंदिर, कोडरमा के ध्वजाधारी पहाड़ी मंदिर, सिमडेगा जिले में जागृत शिवालय सरना मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

बाबा वासुकीनाथ में कांवड़ियों की भीड़

दुमका जिले में अवस्थित फौजदारी बाबा वासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के तीसरे सोमवारी को अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। मेला प्रबंधन समिति सूत्रों के अनुसार तीसरे सोमवारी को बिहार के भागलपुर जिले के बरारी घाट से डाक कांवड़ लेकर सीधे बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। दुमका जिले हंसडीहा शिविर से सुबह 8 बजे तक सैकड़ों डाक बम कांवड़ यात्रा का टोकन लेकर बाबा फौजदारी के दरबार के लिए प्रस्थान किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.