City Post Live
NEWS 24x7

ओला कार चालकों ने नगर विकास मंत्री का किया घेराव

ई-रिक्शा चालकों का भी विरोध प्रदर्शन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

ओला कार चालकों ने नगर विकास मंत्री का किया घेराव

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची में आगामी 1 सितंबर से ई-रिक्शा की जगह सिटी बस का परिचालन और आटो व ओला वाहन चालकों से एक साथ 12 साल के लिए टैक्स वसूलने के निर्णय के खिलाफ वाहन मालिकों ने बुधवार को राजधानी रांची स्थित नगर विकसा मंत्री सीपी सिंह के आवास का घेराव किया। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह प्रदर्शन के वक्त अपने आवास पर नहीं थे, वहीं घेराव प्रदर्शन की सूचना मिलने पर लालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरी तरफ ई-रिक्शा चालकों ने आज दूसरे दिन भी मेन रोड में प्रदर्शन किया। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे ओला कार मालिको ने एक साथ 12 साल का टैक्स लेने के फैसले का विरोध किया। ओला कार मालिकों के कहना है किसी तरह गाड़ी फाइनेंस करवाकर ओला में चलाकर जीवन यापन कर रहे है इसलिए एक साथ 12 वर्षों का टैक्स देना उनके लिए बहुत ही मुश्किल है और उन्होंने नगर विकास मंत्री से आग्रह किया है कि इस निर्देश पर पुनः विचार किया जाए।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.