City Post Live
NEWS 24x7

पलामू वासियों को पोषण के लिए जागरूक करेगा पोषण रथ : उपायुक्त

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पलामू वासियों को पोषण के लिए जागरूक करेगा पोषण रथ : उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगगर: राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पलामूवासी पोषण को लेकर जागरूक होंगे। इसे लेकर जिले में पोषण रथ का संचालन किया जा रहा है। उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि ने बुधवार को पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से समाहरणालय परिसर से रवाना किये गए पोषण से लोगों को कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए जागरूक करेगा। इस अवसर पर  उपायुक्त ने लोगों से कहा कि स्वस्थ भारत की जो सोच है, उसमें सभी का पूर्ण सहयोग आवश्यक है। पोषण रथ 7 दिनों तक विभिन्न प्रखंड, पंचायत व गांवों में जाकर आमजनों को जागरूक करेगा। वहीं आंगनबाड़ी केंदों में होने वाले गतिविधियों के बारे में भी जानकारीदी जायेगी । उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत पोषण अभियान चल रहा है। उपायुक्त ने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से स्वस्थ पलामू बनाने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत रथ रवानगी के मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि अनीमिया से रोकथाम के लिए बच्चों के आयरण युक्त पौष्टिक आहार, स्वच्छता आदि जरूरी है। सरकार और जिला प्रशासन कुपोषण मुक्त पलामू बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। पोषण रथ से आमजनों में जागरूकता आयेगी। उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने में आंगनबाड़ी की मुख्य भूमिका है। इस ओर कार्य भी हो रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.