सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू ज़िले के सभी क्षेत्रों में करोना वायरसपर काबू पाने के लिए बुधवार की सुबह से ही लॉकडाउनका उल्लंघन करनेवालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। ज़िला प्रशासन द्वारा कानून के तहत उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इस संबध में ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानंद सरस के अनुसार बुधवार से यह नया कानून काम करना शुरू कर दिया है। कई वाहनचालकों के चालान भी काटे गये हैं। उन्होंने पलामुवासियों से अपील करते हुऐ कि बेवजह लॉकडाउन का उललघंन न करें अन्यथा उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत वाहन को जब्त कर वाहन चालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह कारवाई उपायुक्त पलामू के आदेशानुसार शुरू कर दिया गया है।
Comments are closed.