City Post Live
NEWS 24x7

100 की जगह अब 112 नंबर करें डायल, एम्बुलेंस, फायर और पुलिस की मिलेगी मदद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

100 की जगह अब 112 नंबर करें डायल, एम्बुलेंस, फायर और पुलिस की मिलेगी मदद

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: पुलिस की मदद के लिए 100 की जगह अब 112 नंबर डायल करना होगा। इस नंबर पर डायल करने वाले जरूरतमंदों के लिए एम्बुलेंस, फायर और पुलिस जैसी तमाम आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली की शुरुआत के साथ ही नए नंबर को लागू कर दिया गया है। इस संबंध में संथाल परगना क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों को डायल 112 नंबर की तकनीकि जानकारी और उपयोगिता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संताल परगना प्रमंडल के डीआईजी राजकुमार लकड़ा उपस्थित थे। बताया गया कि डायल 112 एक ऐसी व्यवस्था प्रणाली है, जिसमें नागरिकों को राष्ट्रीय स्तर पर आपातकालीन सुविधा एकल विंडो में प्राप्त होगी। इसमें डायल करने से पुलिस सेवा तत्काल मुहैया करवाया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि विभिन्न सुविधाओं के लिए जारी नंबर से बेहतर एकीकृत सुविधा दी गई है। पहले विभिन्न सुविधाओं के लिए अलग-अलग नंबर पर डायल होने पर सुविधा मिलती थी, लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर 112 डायल नंबर जारी किया गया है। इसके माध्यम से फायर, शक्ति ऐप, चाइल्ड वेलफेयर, चाईल्ड एवं ओमैन से संबंधित शिकायत, मेडिकल, आपातकाल, पुलिस सेवा सहित अन्य सुविधा मुहैया करवाया जायेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.