धनबाद जिले में 15 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्राेंं की जांच के दौरान 15 नामांकन पत्र खारिज कियेे गये। सबसे अधिक टुंडी विधानसभा क्षेत्र से पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किये गये। इसके अलावा निरसा विधानसभा क्षेत्र से से चार, धनबाद से दो, झरिया से दो और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किये गये हैंं। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें निरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय बुधे मुर्मू, निर्दलीय मोहम्मद शहाबुद्दीन अंसारी, हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा की किरण देवी तथा लोक जनशक्ति पार्टी की अनिता पासवान का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। धनबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय अखिलेश्वर महतो तथा प्रेम प्रकाश पासवान का नामांकन खाारिज कर दिया गया। इसके अलावा झरिया विधानसभा सीटट से निर्दलीय संजीव सिंह तथा रवीन्द्र कुमार सिंह और टुंडी विधानसभा सीट से मोतीलाल किस्कु (निर्दलीय), कमल प्रसाद साहूू (समाजवादी पार्टी), मुन्ना विश्वकर्मा (एनसीपी), देवी लाल किस्कु (झारखंड मुक्ति मोर्चा, उलगुलान) तथा लोक जनशक्ति पार्टी के सुरेंद्र सिंह का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त बाघमारा विधानसभा सीट से कार्तिक महतो तथा एलजेपी के विनोद कुमार गोस्वामी का नामांकन पत्र खारिज किया गया। सिंदरी विधानसभा सीट से किसी का भी नामांकन पत्र खारिज नहीं किया गया।
Comments are closed.