सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में ऑक्सीजन और रेमेडी शिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर डीसी संदीप सिंह ने कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों के अभाव में किसी मरीज की मौत नहीं होगी। शनिवार को उन्होंने बताया कि जिस तरीके से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उनके इलाज के लिए ऑक्सीजन बेहद जरूरी है। हालांकि अभी रामगढ़ जिले में कुल 846 कोरोना के मरीजों में से मात्र 48 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनमें से 35 मरीज सीसीएल हॉस्पिटल नईसराय में भर्ती हैं। शेष 13 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। अधिकांश लोगों को उनके घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है। साथ ही उन्हें दवा, मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन स्थिति कभी भी बिगड़ हो सकती है। बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, रांची आदि जिलों में ऐसे कई लोग हैं जो ऑक्सीजन की सप्लाई करते हैं। कुछ लोग मैन्युफैक्चर हैं, तो कुछ लोग सप्लायर हैं। उनसे अभी से संपर्क साधा जा रहा है।
Read Also
यहां तक कि उनसे इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि कुछ सामान के आयात में दिक्कतें हो रही हैं तो जिला प्रशासन अपने स्तर से उनकी मदद कर सकता है। यह सारी कवायद इसलिए की जा रही है क्योंकि जब भारी मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी, तो जिला प्रशासन के पास वह सारी चीजें तत्काल उपलब्ध हो जाएं या फिर उनका स्टॉक भी बनाया जा सके। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि रेमेडी शिविर इंजेक्शन को लेकर भी अभी से ही राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक इस इंजेक्शन के अभाव में किसी कोरोना मरीज की मौत हुई हो इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इसकी आवश्यकता कभी भी बढ़ सकती है। वर्तमान में सीसीएल हॉस्पिटल नईसराय में 11 वेंटीलेटर, दो बाय पेप और दो ही पेप उपलब्ध है। इन सभी से कोरोना मरीज के शरीर में ऑक्सीजन को कंसंट्रेट किया जा सकता है। वेंटीलेटर के संचालन के लिए टेक्नीशियन को भी प्रशिक्षण दिया गया है।
Comments are closed.