जांबाज शहीदों की शहादत नहीं जाएगी बेकार, समझौता नहीं पाकिस्तान पर हो सीधा हमला
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा लोकतांत्रिक जनता दल के जिला उपाध्यक्ष सह सोशल मीडिया प्रभारी रितेश हन्नी वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत को हम जाया नहीं होने देंगे। इस मामले में केंद्र सरकार ठोस कदम उठाते हुए पाकिस्तान को करारा जबाब देने की पहल में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब समझौता नहीं पाकिस्तान पर हमला करने का समय आ गया है। पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है लगातार भारत की पीठ पर खंजर घोंप रहा है। जाहिर तौर पर घटना की सारी जवाबदेही केंद्र सरकार की है। सरकार की हीला-हवाली भरी नीति के कारण हमारे देश के जवान आतंकियों के हाथों मारे जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में विगत कई वर्षों हुर्रियत नेताओं को सरकार महामहिम की तरह सुरक्षा और तवज्जो दी रही है। कश्मीर में खून-खराबे के लिए वहां के सभी दल के नेता और हुर्रियत के नेता जिम्मेवार हैं ।सरकार को सख्त निर्णय लेना होगा।
आज देश की अस्मिता खतरे में है ।यह घड़ी कठोर फैसला लेने की है। बेशक अब पाकिस्तान को करारा जवाब देने का समय आ गया है। केंद्र सरकार या तो सख्त निर्णय लेकर डेज़ह के लोगों की भावनाओं की कद्र करें या इस्तीफा दें। हम कब तक आतंकवादी हमले सहते रहेंगें। दुनिया देख रही है पाकिस्तान आतंकवादियों को ना केवल पालता है बल्कि आतंकवाद की असली जमीन पाकिस्तान ही तैयार करती है। किसी ना किसी तरीके से बार-बार भारत पर हमले होते रहते हैं।यह सभी जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी को संरक्षण दिया जाता है। सरकार को पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध करने में सैनिकों के समर्थन में लोगों की आवश्यकता होगी तो लोकतांत्रिक जनता दल के कार्यकर्ता और समर्थक युद्ध में जाने के लिए तैयार हैं। वैसे अभी सारे विपक्षी दल प्रधानमंत्री के साथ हैं। विश्व की नजर में भी पाकिस्तान नंगा हो चुका है। यानि हमले का जबाब हमला। इससे ईतर डेज़ह किसी समझौते से बदलने वाला नहीं है।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.