नालंदा : किसान आंदोलन की चिंगारी पहुंची नीतीश कुमार के गृह जिले तक
सिटी पोस्ट लाइव : मंदसौर, महाराष्ट्र, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार शरीफ में भारी संख्या में किसानों का हुजूम अपने हक के लिए किसान जिंदाबाद मिशन के तहत किसान अधिकार मार्च निकाला. मार्च शहर का भर्मण करते हुए जिला समहरणालय पहुंचा, जहां अपनी मांगो से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. के गृह जिले नालंदा में भी किसान आंदोलन की चिंगारी सुलग चुकी है. अपनी सात सूत्री नालंदा के मुख्यालय बिहार शरीफ में भारी संख्या में किसानों का हुजूम अपने हक के लिए किसान जिंदाबाद मिशन के तहत किसान अधिकार मार्च निकाला. मार्च शहर का भर्मण करते हुए जिला समहरणालय पहुंचा, जहां अपनी मांगो से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. मार्च का नेतृत्व करते हुए किसान जिंदाबाद के नायक इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने बताया कि किसानों को उनके बाजिब हक दिलाने के लिए किसान जिंदाबाद मिशन मोड में काम कर रहा है.दरअसल किसान जिंदाबाद खुद किसानों का किसानों के लिए और किसानों के द्वारा चलाया गया एक बड़ा अभियान है. इस संगठन को किसी भी राजनीतिक दल या फिर सामाजिक संगठन सीमा में बांधना मुनासिब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज अनाज और दूध का समर्थन मूल्य तय होना चाहिए, जिससे किसानों को लाभ मिले. पंचायत स्तर पर अनाज भंडारण की व्यवस्था हो अनाज का मूल्य किसान तय करें. उन्होंने कहा की अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो उनका यह आंदोलन पटना से लेकर दिल्ली तक जारी रहेगा.
किसान जिंदाबाद मिशन की मुख्य मांगे
- वर्तमान कर्ज की माफी हो और आगे के लिए कृषक को लंबी अवधि के लिए शूद रहित कर्ज की व्यवस्था की जाए.
- किसान आयोग का गठन किया जाए.
- किसान पेंशन की व्यवस्था की जाए.
- कृषि योजनाओं में शून्य भ्रष्टाचार सुनिश्चित की जाए
- किसान परिवारों के लिए बेहतर रोजगार शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाए
- इन्हीं मुद्दों को लेकर किसान जिंदाबाद संगठन किसानों के हित के लिए लड़ाई लड़ेगा.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.