कोडरमा जिला में पारा शिक्षकों की जगह नया चुनाव 25 को
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: कोडरमा जिला में पारा शिक्षकों को 22 नवम्बर तक अपने स्कूलों में योगदान दिये जाने की आखिरी तिथि जिला प्रशासन की ओर से दी गई थी। अगर कोई पारा शिक्षक अभी भी योगदान देना चाहते हैं तो वो अपना योगदान दे सकते है। जिन स्कूलों में पारा शिक्षकों की कमी होगी उन स्कूलों में एसएमसी 25 नवम्बर तक टेट पास अभ्यर्थीयों को नियुक्त करेगी। किसी पारा टिचर को कोई योगदान देने से रोक रहा हो तो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीसी ने कहा कि अगर कोई पारा शिक्षक अपना योगदान करना चाहता हो तो योगदान कर सकता है। एसपी डॉ एम तमील वाणन ने कहा कि अगर कोई पारा शिक्षक को योगदान करने से रोके तो उसके विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, ताकि उस पारा शिक्षक को सुरक्षित स्कूल तक पहुंचाया जाय।
Comments are closed.