सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली की झारखंड इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जागरूकता कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति जनमानस की इच्छाओं और उनके अनुरूप बनायी गयी राज्यपाल ने कहा कि जब देश के समक्ष कुछ नई नीति आई हो, तो उससे जनमानस को अवगत कराना भी सभी का कर्तव्य एवं धर्म है। नई शिक्षा नीति-2020 जनमानस की इच्छाओं और उनके अनुरूप बनाई गई है। सबको इस नीति के बारे में जानना चाहिये क्योंकि हमारा लक्ष्य है कि सभी षिक्षित एवं ज्ञानवान बनें। किसी भी सषक्त समाज के लिए यह आवष्यक है कि वहाँ के नागरिक षिक्षित एवं ज्ञानवान हों।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी को नोवेल कोरोना महामारी को भी ध्यान रखना है। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करना है। वैज्ञानिक वैक्सिन निर्माण की दिषा में तत्परता से काम कर रहे हैं। आशा है कि शीघ्र ही पूर्णतः सफलता हासिल कर सभी जनता तक यह पहुँचेंगी। अभी हमें संयम बरतने की जरूरत है। जब हमारे समक्ष ऐसी परिस्थितियाँ और चुनौतियाँ हों तो वदसपदम कपेबने ही एक बहेतर विकल्प है। स्कूली पाठ्यक्रम में जहाँ अभी 10़2 व्यवस्था है, वहीं नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत 5़3़3़4 का प्रावधान किया गया है।
Comments are closed.