सिटी पोस्ट लाइव, प्रयागराज: जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के निर्देशन में एनडीआरएफ की टीम बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा कर रही है एवं बाढ़ सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रही है। इसी कड़ी में टीम ने गुरूवार को बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।सदर तहसील के अधिकारियों के साथ टीम कमांडर जगदीश राणा निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक मारकंडे यादव और उनकी टीम ने सदर तहसील के दारागंज, नागवासुकी, बघाड़ा, सलोरी, रसूलाबाद घाट आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बाढ़ संभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए टीम कमांडर ने निर्देशित भी किया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक कुलदीप नारायण पांडे और लेखपाल आदि मौजूद रहे।
Read Also
यह इलाके रहते हैं बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित
पिछले बाढ़ के अनुभवों को देखते हुए सदर तहसील के दारागंज, नागवासुकी, बघाड़ा, छोटा बघाड़ा, चांदपुर सलोरी, रसूलाबाद घाट, गंगानगर, बेली, राजापुर आदि क्षेत्र गंगाजी के बाढ़ के पानी से अत्याधिक प्रभावित रहते हैं। इस बार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पुनर्वास केंद्रों की भी व्यवस्था की है।
Comments are closed.