झारखंडी मंदिर के निकट चला NDA का वनभोज, जदयू नेता राजू गुप्ता ने किया उद्धघाटन
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंडी मंदिर के निकट सोन नदी के किनारे जदयू के राज्य परिषद सदस्य जदयू नेता राजू गुप्ता द्वारा NDA का वन भोज का आयोजन हुआ। जिसका विधिवत उद्धघाटन अतिथियो द्वार विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। पूर्व सांसद महाबली सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो काम कर रहे हैं उसे बिहार की जनता जानती है। इस धरती से महात्मा बुध महावीर जैसे लोगों ने देश को ही नहीं विदेशों में जो भी संदेश देने का काम किया था, जो नीतियां और सिद्धांत उपदेश देने का काम किया था आज बिहार की धरती से नीतीश कुमार कर रहे हैं आज देश उनका अनुकरण कर रहा है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष क्या करता है हमें इसे नहीं देखना है सत्य है कि कोई भी सरकार कितना अच्छा कार्य करें विपक्ष का काम है सही कामों का विरोध करना उन्होंने वन भोज में एनडीए के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगाने के लिए राजू गुप्ता को धन्यवाद दिया तथा पटना के गांधी मैदान में 3 तारीख को भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। नवीनगर के विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के गौरव हैं, आज बिहार का विकास दर 11•3% है नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार देश का अव्वल राज्य होगा। उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि बिजली कब आएगा आज गांव देहात शहरों में भी बिजली कितनी अच्छी है आप सभी लोग जानते हैं।
उन्होंने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के सेना ने आज शहीदों का बदला ले लिया। विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि पहले जितना बिहार बिगड़ चुका था आज नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार का विकास दर देश के सबसे विकसित राज्यों में देखा जा रहा है जबसे नीतीश जी गद्दी पर बैठे हैं तो राजा बन के नहीं सेवक बन कर बैठे तथा दिन रात संघर्ष किए इनके नेतृत्व में बिहार में चौतरफा विकास हुआ है। जदयू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार से पहले कि सरकार में सूर्यास्त के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे नीतीश जी ने बिहार में सुशासन का राज कायम किया। आए अतिथियों का स्वागत राजू गुप्ता ने अंग वस्त्र तथा फूलों का माला देकर किया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता राजू गुप्ता तथा मंच संचालन जदयू अकोढ़ीगोला प्रखंड अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने की। कार्यक्रम को राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण सिंह महिला आयोग के पूर्व सदस्य सविता नटराज जदयू के जिला नागेंद्र चंद्रवंशी जदयू नेता औरंगाबाद के प्रभारी अमरेश चौधरी यदि युवा राष्ट्रीय महासचिव शेखर पासवान महिला आयोग सदस्य रजिया कामिल अनिल सिंह संजय पटेल लोजपा के जिला अध्यक्ष रवि सिंह डेहरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह बसंत राय बलराम मिश्रा अधिवक्ता बरिस्टर सिंह रेहाना खातून अरुणा देवी लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर जदयू सहित भाजपा तथा लोजपा के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.