सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ समस्तीपुर समाज की नई पीढ़ी के बीच नशे को अलविदा कहने के लिए अभियान चलाएगा। यह जानकारी समस्तीपुर के जिला प्रवक्ता पंडित राकेश झा ने बताया ये निर्णय संगठन की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही कोरोना के खात्मे के लिए 30 अगस्त को धनेश्वर नाथ मंदिर पर महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा एवं बाबा के दरबार में देशव्यापी समस्याओं के निदान की प्रार्थना करेगा।
जातीय सियासत से हट कर अब ब्राह्मण समाज स्वजातीय युवकों में मांस-मदिरा के सेवन, धूमपान जैसी नशे की लत को समाप्त करने की मुहिम में जुटेगा। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश प्रभारी अंशु झा ने बताया कि संगठन की बैठक में प्रदेश प्रभारी युवाओं को संस्कारवान एवं विचारशील बनाने पर जोर दिया।
उनके मुताबिक शाकाहार को अपनाने और हर प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक किया जाएगा। सभी वरिष्ठ पदाधिकारी के आगमन पर पाग, माला और चादर से सम्मानित किया गया मौके पर उपस्थित प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, जिला संरक्षक राजेश झा, जिला प्रवक्ता राकेश झा ,जिला पंडित उमेश झा, जिला सचिव सचिव रंजीत झा, जिला प्रभारी यशवंत कुमार चौधरी, जिला महासचिव रामबली झा मनोज झा ,गुड्डू झा आदि लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.