मुंगेर:शौचालय निर्माण के नाम पर 4000 रूपये की वार्ड सदस्य कर रहे हैं उगाही
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में एक तरफ मुखिया घर-घर शौचालय का घोषणा करते हैं वहीं दूसरी ओर वार्ड सदस्य के द्वारा ग्रामीणों से शौचालय के नाम पर 4000 का अवैध उगाही की जाती है .इसी तरह का एक मामला मुंगेर के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत परहम पंचायत का है जहां परहम पंचायत के वार्ड संख्या 4 व वार्ड सदस्य माया देवी के पुत्र एवं पति दोनों मिलकर शौचालय निर्माण में 4000 ग्रामीण से लिया जाता है और पैसे नहीं देने पर पदाधिकारी की मिलीभगत से लिस्ट से नाम हटा दिया जाता है.
यहां तक कि एक ग्रामीण महिला ने बताया कि घर पर थंब मशीन लाकर महिला के खाते से पैसा भी निकाल लिया गया तथा जब इसकी जानकारी महिला को हुई तो बैंक में पता चला कि उसका पैसा निकासी हो चुका है. महिला को बहुत प्रयास के बाद 12000 में से 8000 मात्र मिला. जब इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को हुई तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस मामले की जाँच कर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मुंगेर से अभिषेक कुमार
Comments are closed.