City Post Live
NEWS 24x7

चलंत लोक अदालत रवाना, 30 दिनों तक होगा गांवों का भ्रमण

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चलंत लोक अदालत रवाना, 30 दिनों तक होगा गांवों का भ्रमण

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: झालसा, रांची के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला जज अभय कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन पर जस्टिस आॅन ह्वील मोबाइल लीगल अवेरनेस वैन (चलंत लोक अदालत वैन) के 30 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान यह वैन जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगा। वैन के माध्यम से साधारण जन मानस अपनी-अपनी विविध समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे। प्रधान जिला जज अभय कुमार सिन्हा ने व्यवहार न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर उक्त वैन को रवाना किया। मौके पर राजेश कुमार जिला जज प्रथम, तरुण कुमार सीजेएम, कणकण पट्टादार सचिव, श्रीमति नितासा बारला एसडीजेएम, माया शंकर राय पीएलए अध्यक्ष, रवि प्रकाश तिवारी न्यायायिक दंडाधिकारी प्रथम, प्रशिक्षु न्यायायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद एवं दिनेश बाउरी, डीएलएसए असिस्टेंट अविनाश भारद्वाज, पीएलवी नरेश कुमार, अंजू कच्छप, पीएलए सदस्य गौतम घोष व अन्य उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.