मां काली पूजा पंडाल का मथुरा प्रसाद ने किया उद्घाटन
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : तोपचांची क्षेत्र के गोमो उत्तर पंचायत के काली पाड़ा में वर्ष 1924 से मां काली की पूजा तांत्रिक विधि विधान से की जा रही है । मां काली पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने मंगलवार को किया । मथुरा महतो ने मां काली की पूजा स्थली और मां काली की प्रतिमा का दर्शन किया । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में काली पाड़ा रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मी और उनके परिजनों समेत झामुमो के कार्यकर्ता शामिल थे। मथुरा महतो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तोपचांची प्रखंड के गोमो में सर्वप्रथम काली पाड़ा से ही मां काली की पूजा शुभारम्भ की जाती है । यह पूजा पूर्व में बंगाली समाज के लोगों ने शुरू की थी | यहां मां काली की पूजा तांत्रिक विधि से होती है, जिसके नियमों का पालन पूरी कड़ाई से किया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए हर खास व आम व्यक्ति की मनोकामनाएं मां काली जरूर पूरी करती हैं।
Comments are closed.