विधायक संजीव सिंह भुलने की बीमारी से ग्रसित , बेहतर इलाज के लिए रांची रिनपास भेजा गया
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में धनबाद जेल में बंद विधायक संजीव सिंह को रांची के रिनपास भेजा गया है। बताया जाता है कि विधायक संजीव सिंह मेमोरी लॉस बीमारी डिमेंशिया से ग्रसित हैं । धनबाद के चिकित्सकों ने कुछ विशेष टेस्ट के लिए रांची जाने की सलाह दी थी । इसके बाद धनबाद न्यायालय से रांची भेजने की स्वीकृति मिली। विधायक को सोमवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच और बुलेटप्रूफ गाड़ी से रांची भेजा गया है। रांची पहुंचने के बाद रिनपास के चिकित्सक जांच करेंगे । चूंकि वे मेमोरी लॉस यानी डिमेंशिया से ग्रसित हैं और इसकी जांच की सुविधा राज्य में सिर्फ रिनपास में मौजूद है। रिनपास में जांच पूरी होने के बाद उन्हें पुनः धनबाद जेल वापस लाया जाएगा। गौरतलब है कि विगत 11 अप्रैल 2017 से झरिया विधायक संजीव सिंह धनबाद जेल में बंद हैं । इस बीच कुछ दिनों के लिए सुरक्षा कारणों से उन्हें धनबाद जेल से बिरसा मुंडा कारा रांची शिफ्ट किया गया था । फिर न्यायालय के आदेश पर दोबारा धनबाद जेल लाये गए । धनबाद व रांची जेल में ही उन्हें भूलने की बीमारी हुई । विगत 21 मार्च 2017 को स्टील गेट के समीप पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की धनबाद में हत्या कर दी गई थी । इस मामले में चचेरे भाई व विधायक संजीव सिंह समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ आरोप गठित हो चुके हैं।
Comments are closed.