सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कसमार, पेटरवार एवं गोमिया प्रखंड के चहुंमुखी विकास को लेकर बोकारो जिले के नवनियुक्त डीसी राजेश कुमार सिंह और डीडीसी जय किशोर प्रसाद से अलग-अलग मुलाकात की। बोकारो समाहरणालय में डॉ लंबोदर महतो ने सर्वप्रथम डीसी राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने डीसी को अपने विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने डीसी से पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने और इससे संबंधित ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने की दिशा में तत्काल कदम उठाने की बात कही। उन्होंने डीसी को गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने को लेकर पहले से चली आ रही योजना को दुरुस्त करने के साथ-साथ नई योजना पर काम करने अपेक्षा जताई। उन्होंने डीसी से कसमार प्रखंड में डीएमएफटी से शत प्रतिशत पेयजल योजनाओं को पूरा करने की बात कही। इस क्रम में उन्होंने पेटरवार प्रखंड के चरगी एवं कोह पंचायत के गांव व टोला में शत प्रतिशत जलापूर्ति योजना पूरा करने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने डीसी को यह बताया कि इस जलापूर्ति योजना की तकनीकी स्वीकृति हो चुकी है। प्रशासनिक स्वीकृति देने की दिशा में अविलंब कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने तेनुघाट डैम से जलापूर्ति को लेकर एक नई योजना बनाने का भी सुझाव दिया।
कहा कि मौजूदा समय में फेज वन के तहत 59 करोड़ की लागत से 39 गांव में पेयजल पहुंचाने को लेकर काम चल रहा है। इसमें तेजी लाए जाने की जरूरत है। इस योजना से पेटरवार प्रखंड के 29 गांव और कसमार प्रखंड के 10 गांव के लोगों के बीच पेयजल पहुंच सकेगा। इस योजना को पूरा करने की बात दिसंबर में कही गई है। इस लिहाज से चल रहे काम में तेजी लाने की आवश्यकता है। शेष चरगी एवं कोह को फेज टू में पूरा किया जाना है। इसी प्रकार सेकंड फेज में कसमार के 57 गांव में पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई है। इसकी तकनीकी स्वीकृति हो चुकी है। प्रशासनिक स्वीकृति देने की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है। डॉ. लंबोदर महतो ने डीसी से विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव व मरम्मत को लेकर भी चर्चा की और अन्य विकास से संबंधित विषयों पर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बाद उन्होंने डीडीसी से भी मुलाकात की और उनसे भी विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।मिलने के दौरान सबसे पहले डॉ. लंबोदर महतो ने डीसी एवं डीसीडी को नए पदस्थापन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी और यह आशा जताया कि बोकारो जिला विकास के मामले में आगे रहेगा।
Comments are closed.