गांधी जयंती पर विधायक व डीसी ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को स्थानीय विधायक नारायण दास, डीसी नैन्सी सहाय, उप महापौर नीतू देवी ने टाॅवर चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता सह सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। लोगों से सफाई के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की गयी। दुकानदारों व खुदरा विक्रेताओं के बीच प्लास्टिक की जगह वैकल्पिक झोले का वितरण भी किया गया। विधायक नारायण दास ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो एक दिन में नहीं अपनायी जा सकती है। इसके लिए हमें हरसंभव प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि देवघर जिला ओडीएफ घोषित हो चुका है लेकिन इसे स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए हमें प्रयासरत रहना चाहिए। डीसी नैन्सी सहाय ने कहा कि बापू द्वारा दिखाये गये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है। उनके अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे। यदि हम अपने जीवन में स्वच्छता को अहमियत देकर स्वच्छ समाज व स्वच्छ राष्ट्र की परिकल्पना में अपना योगदान देते हैं तो यह बापू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डीसी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा सादा जीवन और उच्च विचार को जगह दी। उनका अमूल्य राष्ट्रीय उद्घोष ‘‘जय जवान, जय किसान’’ आज भी सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण में प्रासंगिक है। इस दौरान नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आदर्शों से सीख लेते हुए हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उप महापौर नीतू देवी, उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला कल्याण पदाधिकारी नगर निगम व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.