सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: योजना-सह-वित्त विभाग के मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोहरदगा परिसदन में बैठक की गई। बैठक में डाॅ उरांव ने कहा कि जिले के विकास के लिए यहां के स्थानीय लोगों को आर्थिक व शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है। जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति को प्राथमिकता के रूप में रखते हुए इसे ठीक करना है। आवश्यकतानुसार गांवों को जोड़ने वाली सड़कें और पुल-पुलिया बनाना है, ताकि आवागमन सुगम हो। कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ द्वारा मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव को कुडू-घाघरा उच्च पथ के चौड़ीकरण किये जाने व योजना की प्रगति की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। इस पथ का चैड़ीकरण (टू लेन) किया जाना है।
Read Also
डाॅ उरांव ने कहा कि जिले में जो भी सड़कें बनी हुई हैं, उन्हें दुरूस्त करें। नई सड़कें भी जिले में स्वीकृत की जायेंगी। सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय ठेकेदारों को मौका मिले, ताकि सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत नहीं आये। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि पेशरार से लातेहार स्टेशन तक सड़क बनाया जाना है। जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री डाॅ उरांव ने बताया कि राज्य में 15 लाख राशन कार्ड बनाये जायेंगे।नए राशन कार्ड बनाने में प्राथमिकतानुसार सबसे पहले अनुसूचित जनजाति, उसके बाद अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति वअल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सूची बनाते हुए राशन कार्ड निर्गत किये जायेंगे। बैठक में मुख्य रूप से सांसद धीरज प्रसाद साहु, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, आईटीडीए परियोजना निदेशक, अनुमण्डल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.