City Post Live
NEWS 24x7

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सेवा विस्तार व मानदेय में बढ़ोत्तरी का दिलाया भरोसा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेष कुमार ठाकुर ने आंदोलनरत सहायक पुलिसकमिर्यां से शनिवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में जाकर मुलाकात की और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है। लेकिन इस बातचीत का अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है और अब भी आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान से नहीं हटे है। मिथिलेश ठाकुर ने आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके मानदेय को बढ़ाएगी और सेवा विस्तार भी होगा। उन्होंने यह भी जल्द ही शुरू होने वाली पुलिस नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने पर अनुबंधित सहायक पुलिसकर्मियों को अलग से भी कुछ अंक देकर उनकी सेवा को स्थायी बनाने का भी प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण काल में सहायक पुलिसकर्मियों की ओर से लॉकडाउन को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है, वह आपदा कानून का उल्लंघन है, वहीं पुलिस की वर्दी पहन कर आंदोलन करना भी कानून का उल्लंघन है, यदि एक बार उनके बार उनके आचरण पर दाग लग जाएगा, तो भविष्य में कभी भी सरकारी नौकरी नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री की तरफ से उनसे बात करने आये है, यदि वे आंदोलन नहीं भी करते, तब भी सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही थी। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आज बीजेपी के नेता सहायक पुलिसकर्मियों को उकासने में लगे है, लेकिन जब विधानसभा का मॉनसून सत्र खत्म हो जाएगा और सहायक पुलिसकर्मी घर लौट जाएंगे, तो उनसे कोई नेता नहीं मिलने जाएगा, सरकार ही उनकी मांगों को पूरा करेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.