सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में रविवार को कृषि योग्य भूमि एवम किसानों के चयन के लिए गठित चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में कृषि के विकास की समीक्षा की गई। बैठक में नीति आयोग तथा कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शामिल हुए। इस दौरान जिले में वर्तमान स्थिति में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई तथा जिले में उद्यानिकी के क्षेत्र को बढ़ाने की योजना बनाई गई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष जिले में करीब 500 एकड़ जमीन पर माइक्रो इरीगेशन व टपक सिंचाई के माध्यम से खेती का विस्तार किया जाएगा।
नीति आयोग द्वारा पलामू जिले को दिए गए अवार्ड की राशि का उपयोग किसानों को सोलर पंप, ड्रिप तथा स्प्रिंकलर पर सब्सिडी देने में किया जाएगा। इसके लिए स्थल तथा किसानों का चयन किया जा चुका है। जिले में 4 प्रखंडों यथा छतरपुर, पिपरा, हरिहरगंज तथा नौडिहाबाज़ार प्रखंड का चयन किया गया हैं। इसके तहत अब तक जिले में 50 एकड़ की 7 जमीनों को चिन्हित किया गया है। जिसमे 3 प्लाट छत्तरपुर, 3 प्लाट हरिहरगंज तथा 1 प्लाट पिपरा प्रखंड में है। इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए प्रशासन द्वारा सोलर पंप वितरित किया जाएगा। सोलर पंप की 70 प्रतिशत राशि प्रशासन के द्वारा किसानों को दी जाएगी। इसके लिए किसानों को अपने खेत मे फेंसिंग कराना अनिवार्य होगा।
Comments are closed.