सावन माह में साफ-सफाई को लेकर नगर विकास मंत्री को काली सेना ने सौंपा ज्ञापन
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सावन महोत्सव के दौरान राजधानी रांची में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने को लेकर बुधवार को मांं काली सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मुलाकात की। सेना के आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में आशुतोष द्विवेदी ने सावन महोत्सव के दौरान रांंची शहर के पहाड़ी मंदिर समेत सभी शिवालयों के समक्ष उचित साफ सफाई, शिवालयों के मार्गों की सफाई, स्वर्ण रेखा नदी तट के पास झाड़ियों की साफ-सफाई, प्रत्येक रविवार को लाइट की व्यवस्था के लिए जनरेटर, पीने का पानी, स्थाई शौचालय एवं महिलाओं के लिए स्थाई बाथरूम की व्यवस्था करने की मांग की। इस मौके पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मांगें जायज हैंं। समस्याओं के निदान के लिये नगर विकास विभाग समुचित व्यवस्था करेगा।
Comments are closed.