City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा : संगठन विस्तार और विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई बैठक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सहरसा : संगठन विस्तार और विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई बैठक

सिटी पोस्ट लाटिव : तत्कालीन गोपालगंज डीएम जी कृषनैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बिहार के युवातुर्क कहे जाने वाले प्रभुत्व और प्रभाव वाले नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन के समर्थकों ने नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ अपने जनाधार को और मजबूत करने की पहल तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज सहरसा के गंगजला स्थित पूर्व सांसद आनंद मोहन के आवास सह पार्टी कार्यालय में “बिहार पीपुल्स पार्टी” और “फ्रेंड्स ऑफ आनंद” की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार और विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि संगठन समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष समानधर्मी छात्र- युवा संगठनों से तालमेल कर विश्वविद्यालय चुनाव में उतरेगा। बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया। इस बैठक में संगठन को विस्तार देते हुए निम्नलिखित लोगों को पदभार दिया गया।

इसमें पप्पू राजा यादव(छात्र महासचिव) “स्टूडेंट फ्रंट”फ्रेंड्स ऑफ आनंद,सहरसा,वैभव मिश्रा (छात्र सचिव)”स्टूडेंट फ्रंट”फ्रेंड्स ऑफ आनंद, सहरसा,राजेश कुमार सिंह (छात्र महासचिव) “स्टूडेंट फ्रंट”फ्रेंड्स ऑफ आनंद, सहरसा, नवीन यादव (छात्र सचिव)”स्टूडेंट फ्रंट”फ्रेंड्स ऑफ आनंद, सहरसा, रंजीत गुप्ता (छात्र सचिव)”स्टूडेंट फ्रंट”फ्रेंड्स ऑफ आनंद, सहरसा को पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस बैठक की अध्यक्षता जहाँ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय महासचिव राजन आनंद ने की, वहीँ संचालन बिहार पीपुल्स पार्टी के सहरसा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने किया। इस बैठक में बाबा जी सिंह,सतीश सिंह,शंभु सिंह उर्फ मुख्यमंत्री,शेख मोहम्मद अली भुट्टो, बिट्टू कुमार सिंह, नवीन साह, अभिषेक प्रिन्स, राजू झा, नयन सिंह, सौरभ सिंह, साकेत तिवारी, प्रशांत सिंह, सॉफ्टी कुमार, सुशांत तिवारी, राहुल साह, दिलखुश रॉय, सूरज यादव, जेपी यादव, प्रिन्स कुमार यादव, बसंत साह, शशिकांत साह के अलावे कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.