मेदिनीनगर/रांची: जनता द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा से टेलिकांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद जिला जनसम्पर्क कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में 06 मामले आए, जिसमें कई मामले का सीधा निष्पादन किया गया एवं कई मामले की जानकारी दी गई। हुसैनाबाद के दशरथ यादव ने वृद्धा पेशंन हुसैनाबाद अंचल अधिकारी के लॉगिन में पिछले तीन माह से पेंन्डिंग रहने की शिकायत सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा से की। सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा ने कहा की इसका निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा। पाटन के रूदिडिह पंचायत के एक ग्रामीण ने पुछा की कुछ दिनों पहले आयोजित कैम्प में कुछ ग्रामीणों का नया पेंशन ऑनलाईन किया गया, जिसका पेशंन अभी तक उनके खाते में नहीं जाने की बात सहायक निर्देशक के समक्ष रखी। सहायक निर्देशक ने कहा की पाटन अंचल से डाटा प्राप्त कर इसका निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा। फेसबुक के माध्यम से विनय कुमार ने पाटन के किसनुपूर में कुछ लोगों गलत तरीके से पेशन का लाभ उठाने की शिकायत की। सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा ने जाॅच कर अग्रतर कार्रवाई करने का बात कही। आदित्य कुमार, विनय कुमार, पंचम दास, कुशवाहा शंकर सम्भुनाथ, नन्दलाल दुबे, अमित गुप्ता तथा महबुब खान के द्वारा सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा विभाग से हटकर प्रश्न पूछा गया जिसमें सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा ने बताया गया कि संबंधित विभाग के लिए निर्धारित तिथि को अपना प्रश्न पूछ सकते है। 02 जनवरी को सिविल सर्जन से टेलिकांफ्रेसिग के माध्यम जनता के साथ संवाद स्थापित करेंगें। आपका मंच कार्यक्रम के मौके पर सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा शत्रुंजय कुमार तथा अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.