सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रिम्स में इलाज के लिए आनेवाले मरीज़ो को सबसे ज़्यादा परेशानी दवा के लिए होती है. यहां आनेवाले मरीजों को रिम्स में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी नहीं मिल पाती है. जिसका खामियाजा मरीज़ो की भुगतना पड़ता है. मरीज़ों की रिकवरी में भी नेगेटिव असर पड़ता है. रिम्स प्रबंधन इस समस्या को दूर करने में जुट चुका है.
रिम्स प्रबंधन अब सभी सुविधाओं को ई-सिस्टम में बदल रहा है, इसी क्रम में दवा की उपलब्धता और कमी की जानकारी भी ई सिस्टम में अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके लिए डाक्टरों से उन सभी दवाओं की सूची मांगी गई है जिन्हें वे मरीजों को देते हैं ताकि उसकी खरीदारी भी पहले की जा सके.
दवा के लिए शुरू होने वाले इस ई-सिस्टम में जिस वार्ड में दवा की कमी होगी, वहां से इसकी जानकारी सेंट्रल टीम को ऑनलाइन दी जाएगी. इसके बाद इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ देर में ही दवा की आपूर्ति वहां की जा सकेगी.ई – सिस्टम शुरू करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके लिए सभी विभाग में कंप्यूटर लगने वाली है. इसके लिए कंप्यूटर की खरदारी भी हो चुकी है. जल्द ही आइटी संबंधी अन्य सामग्रियों की खरीदारी होगी. खरीदारी पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जयगा.प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि इस पूरे कार्य को इस वर्ष में पूरा कर लिया जयगा.
रिम्स के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र ने बताया कि ई-सिस्टम लागू करने को लेकर लंबे समय से योजना चल रही थी. लेकिन कोविड की वजह से इसमें देर हुई. अब इस नई व्यवस्था के तहत अस्पताल के सभी विभागों को ई- हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.
Comments are closed.