पेड न्यूज और राजनीतिक विज्ञापनों की निगरानी करेगी एमसीएमसी
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: विधानसभा चुनाव के निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, स्वच्छ व व निष्पक्ष मतदान अैर चुनाव प्रक्रिया में राजनीतिक दलों व मीडिया की भूमिका को लेकर एसडीओ प्रणव कुमार पाल की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यय के बिंदु से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष जानकारी दी गयी। इसमें मुख्य रूप से चुनाव के दौरान प्रयोग में लाने वाली वस्तुओं के रेट चार्ट पर चर्चा की गई। साथ ही चुनावी रैली व अन्य कार्यक्रमो के लिए अनुमति लेने की प्राक्रिया आदि पर ध्यान आकृष्ट किया गया। सुविधा एप्प के प्रयोग की जानकारी साझा की गई।
मौके पर एमसीएमसी व मीडिया कोषांग के कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीओ ने बताया कि किसी भी मीडिया (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक) में नकद या किसी प्रकार की कीमत के लिए समाचार या विश्लेषण को विचार के रूप में किसी प्रकार के प्रतिफल के लिए प्रदर्शित करना पेड न्यूज के दायरे में आता है। बताया गया कि मीडिया में पेड न्यूज पर विशेष निगरानी के लिए एमसीएमसी चुनाव संबंधी विज्ञापनों की छानबीन करता है। इसमें थोक एसएमएस, आवाज संदेशों, टीवी चैनल, केबल नेटवर्क, रेडियो एफएम चैनल, सिनेमा हॉल, सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन या सोशल मीडिया, समाचार पत्र और किसी भी अन्य प्रकार के प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचारित करना पेड न्यूज की श्रेणी में रखा जाएगा। बताया गया कि एमसीएमसी कोषांग के अंतर्गत पेड न्यूज से संबंधित गतिविधियां और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए राजनीतिक प्रकृति के विज्ञापनों का प्रमाणीकरण के लिए सक्रिय है। राजनीतिक प्रकृति के विज्ञापन में पूर्व प्रमाणन का निपटान किया जाएगा और आवेदक को सूचित करने के निर्धारित समय के भीतर एमसीएमसी के निर्णय के बारे में बताया जायेगा। एमसीएमसी मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों की निरंतर निगरानी करेगी। साथ ही जांच की प्रक्रिया प्रसारण के बाद तक जारी रहेगी।
Comments are closed.